नई दिल्ली. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इमरान खान ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने की पेशकश की है। इमरान का कहना है कि अगर विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लेता है तो वो नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तानी सेना भी सरकार और विपक्ष के बीच समझौता करने में जुटी है। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले इमरान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) के साथ मीटिंग भी जारी है। पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी। इसके बाद 3 अप्रैल को वोटिंग के दौरान स्थिति साफ होगी कि पाकिस्तान में इमरान PM की पिच पर बने रहेंगे या आउट हो जाएंगे। इमरान के सीक्रेट लेटर पर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने चिट्ठी को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी। हालांकि, इस फैसले के पहले ही इमरान ये लेटर देश के चुनिंदा पत्रकारों और पार्टी के लोगों के साथ साझा कर चुके हैं। इससे पहले PM खान ने कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ये चिट्ठी संसद में पेश करेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.