नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर एक बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 85-85 पैसे का उछाल मुंबई में आया है। यहां पेट्रोल की नई कीमत 117.57 रुपए और डीजल की नई कीमत 101.57 रुपए हो गई है। तेल के दामों में 12 दिन में यह 10वीं बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोलियम-गैस कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल में फिर इजाफा किया है। राजस्थान में पैट्रोल पर 88 और डीजल पर 82 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 114.95 रुपए, जबकि डीजल 98.06 रुपए हो गई। बढ़ी हुई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई। इससे एक दिन पहले राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को टोल की बढ़ी हुई दरें देनी पड़ी थी। जयपुर समेत कई शहरों में राजमार्गों पर टोल रेट में 5 से लेकर 40 रुपए तक का इजाफा हुआ था। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब तक 10 बार कीमतों में इजाफा किया जा चुका है। देश में 22 मार्च से अब तक 10 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके है और तब से अब तक पेट्रोल 7 रुपए और डीजल 6.53 रुपए महंगा हो गया। उत्तर भारत के कई बड़े शहरों की तुलना जयपुर से करें तो यहां अब भी सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल की कीमतें है। जम्मू, लेह, शिमला, चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा समेत तमाम शहरों के मुकाबले जयपुर में पेट्रोल 5 रुपए से लेकर 14 रुपए तक का अंतर है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.