जयपुर. राजस्थान में अप्रैल में जून महीने जैसी प्रचंड गर्मी शुरू हो गई है। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। जिसकी वजह से दिन के साथ अब रात के तापमान में भी इजाफा होने लगा है। भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार सर्कुलेशन सिस्टम में हुए बदवाव की वजह से अगले कुछ दिनों में तापमान में और ज्यादा इजाफा होगा। ऐसे में अप्रैल महीने में ही प्रदेश में तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है। भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। लेकिन अगले 48 से 72 घंटे तक प्रदेश के बांसवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनू, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और जालौर में भी तेज धूप के साथ लू के थपेड़े आम आदमी को परेशान कर सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही प्रदेश में एक बार फिर तापमान में इजाफे का दौर शुरू हो जाएगा। जिसकी वजह से दिन और रात के तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में इस बार मई और जून महीने में गर्मी आम आदमी के पसीने छुड़ाने के साथ ही सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.