नई दिल्ली. पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच पंजाब असेंबली में रविवार को महिला विधायकों के बीच हाथापाई हुई। सरकार और विपक्ष की विधायक आपस में गुत्थमगुत्था हो गईं। चीखती-चिल्लाती हुई महिला विधायकों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की और बाल भी खींचे। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें महिलाएं एक-दूसरे के साथ झगड़ती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान पुरुष विधायकों ने बीच में आकर महिलाओं को लड़ने से रोका। पोस्ट के मुताबिक, महिला विधायकों के बीच यह विवाद पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने को लेकर हुआ। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद अब पंजाब विधानसभा के भी भंग होने की आशंका जताई जा रही है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के सुझाव पर नेशनल असेंबली भंग कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के नए गवर्नर ओमार सरफराज चीमा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को पंजाब का केयरटेकर मुख्यमंत्री बनने के लिए कह सकते हैं। इसी बीच ओमार सरफराज चीमा को इस्लामाबाद बुलाया गया है जहां वे आज इमरान खान से मुलाकात करेंगे। मामले को करीब से जानने वाले सूत्रों ने बताया है कि इमरान खान चीमा को आगे की रणनीति के बारे में दिशा-निर्देश देंगे। इमरान खान ने बुजदार और PTI के सांसद महमूदूर राशिद को भी मिलने के लिए इस्लामाबाद बुलाया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.