जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक टीचर ने दो बच्चियों को इसलिए पीटा, क्योंकि वे तिलक लगाकर और हिजाब पहनकर स्कूल आईं थीं। चौथी क्लास में पढ़ने वालीं ये बच्चियां जब द्रामन गांव के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल पहुंची तो निसार अहमद नाम के टीचर ने इन्हें बुरी तरह मारा। घटना के सामने आते ही निसार को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने निसार को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का केस दर्ज नहीं किया है। राजौरी के पीड़ित परिवार का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें निसार अहमद पर बच्चियों को पीटने का आरोप लगाया है। वीडियो में पिता अंग्रेज सिंह कह रहा है- जिस तरह से मेरी और शकूर की बेटी को पीटा गया है, कल कोई दूसरा टीचर भी तिलक और नकाब पहनने पर बच्चों को पीट सकता है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे न्याय चाहिए। ये सांप्रदायिक एकता को बिगाड़ने की चाल है। हम इस जगह को यूपी, बिहार या कर्नाटक नहीं बनने देंगे। कोटरांका के ADM ने इस मामले में यह पता लगाने कहा है कि क्या ये बात सच है कि वे पीटे गए थे या फिर कोई और वजह है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.