नई दिल्ली. बेंगलुरु में ईमेल के जरिए 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूलों से छात्रों को निकालना शुरू किया गया। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं। बेंगलुरु ईस्ट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा कि इस तरह के ईमेल ज्यादातर अफवाह होते हैं। लेकिन, हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अभी तक दो स्कूलों में छानबीन पूरी हो चुकी है, वहां कोई बम नहीं मिला है। इनमें से कुछ स्कूलों में एग्जाम चल रहा था। पैरेंट्स को बच्चों को वापस लेने बुलाया गया है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि एग्जाम में कोई व्यवधान नहीं पड़ा था। पुलिस की टीम ईमेल के सोर्स की भी जांच कर रही है। जिस मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई है, उसमें लिखा है- आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ध्यान दीजिए, ये मजाक नहीं है। तुम्हारे साथ-साथ हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं। तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए। देर ना करें। अब सब कुछ सिर्फ आपके हाथों में है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.