नई दिल्ली. इमरान खान पर छाए सियासी संकट के दौरान पाकिस्तान में एक नाम खूब सुर्खियों में रहा है- इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी खान। बुशरा बीबी पर इमरान की सत्ता बचाने के लिए अपने घर पर जिंदा मुर्गे जलाने के आरोप लगे थे। विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि बुशरा जादू-टोना कर रही थीं और इसके लिए इमरान के घर बनीगाला में कई टन मांस जलाया जा रहा था। हालांकि, बुशरा का ये टोटका काम नहीं आया और 2018 में पाकिस्तान के PM बने इमरान को शनिवार देर रात विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में हार के बाद हटना पड़ा है। इमरान से शादी के बाद से ही अपने रहस्यमयी व्यक्तित्व को लेकर बुशरा चर्चा में रही हैं। बुशरा पर काला जादू करने के आरोप भी लगते रहे हैं। बुशरा बीबी का जन्म 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में हुआ था। वह पाकिस्तान के पंजाब में एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से आती हैं।बुशरा बीबी का जन्म 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में हुआ था। वह पाकिस्तान के पंजाब में एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से आती हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.