जयपुर. जयपुर के होटल में ठहरे मुंबई के व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। तीन दिन पुराने शव से उठी बदबू से होटल कर्मचारियों को मौत का पता चला। विधायकपुरी थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से होटल के रूम से सबूत जुटाए। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण साफ नहीं है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। SHO राजेश गौतम ने बताया कि मृतक असलम (58) पुत्र यासीन मुंबई का रहने वाला था। कैंसर से पीड़ित असलम का जयपुर में इलाज चल रहा था। इलाज के लिए वह जयपुर आता जाता रहता था। सप्ताहभर पहले वह मुंबई से जयपुर आया था। जयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल जैन पैलेस में रूम लेकर ठहरा था। बुधवार को असलम के रूम से तीव्र गंध उठने लगी। बदबू उठने पर होटल कर्मचारियों को अनहोनी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत विधायकपुरी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी चाबी से होटल के रूम को खुलवाया। रूम में बेड पर असलम की लाश पड़ी मिली। FSL टीम के सबूत लेने के बाद शव को एंबुलेंस की मदद से SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि लाश करीब तीन दिन पुरानी है। प्रथमदृष्टया मौत साइलेंट अटैक से होना माना जा रहा है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बिसरा रिपोर्ट में ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। असलम पहले भी दो-तीन बार इस होटल में रूम लेकर ठहर चुका है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.