Download App Now Register Now

कोटा के एक कैफे में नाबालिग की गोली मारकर हत्या

कोटा. कोटा में पॉश इलाके तलवंडी के एक कैफे में गोली मारकर नाबालिग की हत्या कर दी गई। हत्या में उसके दोस्त ही शामिल हैं। सभी कैफे में साथ बैठे थे। गोली चलाने वाला भी नाबालिग है। देर रात तक पुलिस वारदात में शामिल तीन लोगों को पकड़ चुकी है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि रविवार शाम को तलवंडी जवाहर नगर रोड पर स्थित द 90 फ़ास्ट फ़ूड रेस्तरां में 6.30 बजे गोली चली थी। इसमें मकबरा थाना इलाके का रहने वाला अरकान(17) मारा गया। अरकान और उसके दोस्त तलवंडी सर्किल के पास स्थित कैफे में गए थे। वहां एक केबिन में बैठकर बातचीत कर रहे थे। उनके बीच हंसी मजाक हो रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई तभी आरोपियों में से एक ने पिस्तौल निकाली और फायर कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गई। गोली अरकान के सिर में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर रेस्टोरेंट संचालक ने अंदर जाकर देखा तो अरकान लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अरकान को तलवंडी के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि जब उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी सांसें चल रही थीं। परिजनों, रिश्तेदारों के अनुसार अरकान दुकान पर काम करता था। उसके पिता और चाचा की स्टील के काम की दुकान है। पिछले कुछ समय से वह चाचा के यहां काम पर जा रहा था। मृतक के परिजनों के कहने के बाद पुलिस ने रविवार देर रात को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री ने किया पशु संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन | जोधपुर में पहली बार लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 8 मार्च को होगा आयोजन, तीन बेंच आपसी समझाइश से करवाएंगी मामलों का निस्तारण | 3 हजार वर्ग किमी में फैला जेडीए रीजन, सिर्फ 8 इंस्पेक्टर, रोज 60 शिकायतें, फिर कैसे रुके अतिक्रमण? | जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा: कहा- होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जमकर जड़े थप्पड़ | महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा: सुसाइड की धमकी दी थी; उसके पास मिला गांजा, कुछ देर में जमानत पर छोड़ा | वेस्ट की 31 टीमों ने 131 ठिकानों पर दी दबिश: 9 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार | स्कॉर्पियो की टक्कर से 20 फीट उछली कार, 60 मीटर दूर जाकर पलटी: पेट्रोल पंप मालिक समेत 4 घायल | राजस्थान: पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, हेड कॉन्स्टेबल का हाथ टूटा, कई पुलिसकर्मी घायल | Rajasthan: उदयपुर में होगी कुमार विश्वास की बेटी की शादी, कैलाश खेर के गानों से महफिल में लगेंगे चार चांद | सूरत अग्निकांड: राजस्थान के व्यापारियों को भारी नुकसान, सीएम भजनलाल ने गुजरात सरकार से की मदद की अपील |