जयपुर. जयपुर शहर में कल 40 फीसदी एरिया में पीने के पानी की सप्लाई नहीं होगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की ओर से बीसलपुर-जयपुर वॉटर सप्लाई लाइन पर बने पम्पिंग स्टेशन पर वाल्व (एनआरवी) बदलने तथा सेन्ट्रल पार्क पम्पिंग स्टेशन पर कॉमन हैडर के वाल्व की ठीक करवाने का काम करवाया जाएगा। इसके कारण 24 अगस्त को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। पीएचईडी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस शटडाउन के कारण जयपुर शहर में जहां शाम के समय पीने के पानी की सप्लाई होती है, वह नहीं होगी। इससे मालवीय नगर सेक्टर 1, 2, 3, 4, ए, सी और एस ब्लाॅक, बरकत नगर, आनंदपुरी, जनता काॅलोनी, जवाहर नगर सेक्टर 4, 5, 6, सिंधी काॅलोनी, गुरूनानकपुरा आदर्श नगर, गोपालबाड़ी, मारवाड़ी कच्ची बस्ती, एवरेस्ट काॅलोनी और लालकोठी एरिया में कल शाम को पीने का पानी नहीं आएगा। इसी तरह गोपालपुरा बाइपास स्थित 10-बी स्कीम, गोपाल नगर, सूर्या नगर, महेश नगर सी ब्लाॅक, शारदा काॅलोनी, भगवती नगर-2, बाल नगर, शांति नगर, बजरंग विहार, जगतपुरा, सिद्धार्थ नगर, अशोकपुरा, सुशीलपुरा, बंजारा बस्ती, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, आनंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, इन्द्रपस्त काॅलोनी, लोहिया काॅलोनी, हनुमान नगर-डी, हसनपुरा क्षेत्र के अधिकांश एरिया में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके अलावा मुरलीपुरा का आंशिक क्षेत्र, झोटवाड़ा के निवारू क्षेत्र, बासबदनपुरा, घाटगेट, ब्रह्मपुरी का आंशिक एरिया, चैकड़ी विश्वेश्वर जी, मोदी खाना सहित परकोटा क्षेत्र में भी कल शाम सप्लाई प्रभावित रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.