रांची. झारखंड के खनन घोटाले में बुधवार को 16 ठिकानों पर ED की रेड चल रही है। CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया। प्रेम प्रकाश के घर तिजोरी से 2 एके-47 राइफल बरामद की गई हैं। 60 कारतूस भी मिली हैं। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर पर भी छानबीन जारी है। यह ऑफिस पिछले कुछ दिनों से बंद है। प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों पर रेड जारी है। प्रेम प्रकाश की झारखंड की राजनीति में मजबूत पैठ मानी जाती थी। इससे पहले भी ED ने प्रेम को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, कुछ घंटे सवाल करने के बाद ED ने उसे छोड़ दिया था। AK-47 रायफल जिला पुलिस की अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार का दावा है कि दोनों बरामद दो एके-47 और 60 कारतूस जिला पुलिस के जवानों की है। जवानों के खिलाफ जो भी विभागीय कार्रवाई होगी वह सीनियर अफसर करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें दो एके 47 मिलने की सूचना मिली थी इसलिए वह जांच करने आए थे। इस कार्रवाई के बारे में स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई है। ED रांची में CA एमके झा, यस एंड कंपनी की चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के घर भी कागज खंगाल रही है। लालपुर के जतिन चंद्रा रोड स्थित सिंह अपार्टमेंट में अनीता कुमारी का 1-A नंबर में फ्लैट है, इसमें भी छापा जारी है। एक टीम प्रेम प्रकाश के सासाराम स्थित घर पर भी तलाशी ली है। यह रेड अवैध माइनिंग को लेकर की जा रही है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों के DMO को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही CM के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। CM के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ED की रिमांड पर हैं, जबकि प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.