जयपुर. इंदौर शहर की तर्ज पर जयपुर में भी नाइट बाजार शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई। इसका ट्रायल इसी सप्ताह के अंत में किया जाएगा। जयपुर के चौड़ा रास्ता में ये बाजार सजेगा, जिसमें 100 से ज्यादा कियोस्क (अस्थायी केनौपी) लगाई जाएगी। इसमें फूड स्टॉल से लेकर हैण्डीक्राफ्ट के आइटम समेत कई चीजें होगी। नोडल एजेंसी जयपुर नगर निगम हेरिटेज और स्मार्ट सिटी जयपुर की ओर से ये बाजार लगवाया जा रहा है। इस बाजार में तीन कंपनियां अपना डेमो देगी। इन कंपनियों में से जिस कंपनी का कॉन्सेप्ट अच्छा लगेगा उसे आगे काम दिया जाएगा। संभावना है कि नवरात्रा या दशहरा पर्व से इस बाजार को नियमित रूप से लगाया जाए। बाजार को शुरू करने के पीछे मुख्य कारण ट्यूरिज्म को बढ़ावा देना है। इस बाजार में राजस्थानी खाने की स्टॉल के अलावा जयपुर के फेमस फूड आइटम, हैण्डीक्राफ्ट के आइटम, आर्टिफिशियल ज्यूलरी, ब्लू पोर्टरी, सांगानेरी प्रिंट के कपड़े समेत कई चीजे उपलब्ध होगी। ये बाजार सप्ताह में दो दिन लगाया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.