भोपाल. मध्यप्रदेश के धार जिले के कारम डैम की जांच पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने शिवराज सरकार से पूछा कि पांच दिन में जांच का दावा था, लेकिन 11 दिन बीत चुके हैं। जांच रिपोर्ट कहां है? कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। कमलनाथ कारम डैम का निरीक्षण भी कर चुके हैं। साथ ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने डैम के बहाने शिवराज सरकार को घेरा है। सरकार ने एक जांच कमेटी बनाई थी। इसी कमेटी पर कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक के बाद एक चार ट्वीट किए। लिखा- मध्यप्रदेश के धार जिले के कारम डैम क्षतिग्रस्त मामले में 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं...? शिवराज सरकार ने चार सदस्यीय जांच समिति बनाकर पांच दिन में इसकी जांच कर कार्रवाई करने का दावा किया था, लेकिन 11 दिन हो चले हैं। जांच रिपोर्ट कहां है, किसके पास है, अभी तक उसका ही पता नहीं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बड़ा ही शर्मनाक है कि 304 करोड़ रुपए इस बांध के निर्माण के नाम पर बर्बाद कर दिए गए और अब जिम्मेदार दोषियों को बचाने के लिए इसे तालाब बताने में लग गए गए हैं। कांग्रेस इस भ्रष्टाचार पर चुप नहीं बैठेगी। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.