इंदौर. कहानी दोस्ती में दगाबाजी की है। सबकुछ रील सा, लेकिन रियल...। खरगोन के 32 साल के मेडिकल फील्ड से जुड़े बिजनेसमैन आशय महाजन ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बचपन का जिगरी यार वकार अनवर शेख उनका किडनैप करा सकता है। क्योंकि, उन्होंने साथ खाना खाया, साथ स्कूल गए और जिंदगी भी दोस्ती न तोड़ने की कसमें खाई थीं। 50 लाख मांगने की साजिश इंदौर में की थी। दोस्त के दगे का पता, तब चला जब पुलिस ने घटना के 1 हफ्ते बाद अकबर खान (25) को पकड़ा। बता दें, कारोबारी को आरोपी किडनैप करने की रात ही छोड़कर भाग गए थे। अकबर क्रिमिनल माइंड है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे उठाया था। उसी से पता चला साजिश का मास्टरमाइंड वकार है। दो और साथी मुबस्सिर और सोहेल भी शामिल थे। देवास का रहने वाला मुबस्सिर, वकार का ममेरा भाई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.