उदयपुर. उदयपुर में शुक्रवार को हुए छात्रसंघ चुनावों में कई बड़े नेताओं ने दखल देने की पूरी कोशिश की। हालांकि पुलिस की सख्ती के चलते दोनों ही पार्टियों के नेताओं को वहां से लौटना पड़ा। कॉलेज के बाहर एक बार तो विधायक और पुलिस के बीच मामला बहस तक आ पहुंचा। हालांकि मौके पर मौजूद एसपी विकास शर्मा ने दोनों से समझाइश कर मामला शांत करवा दिया। दरअसल शुक्रवार को उदयपुर के कई बीजेपी नेता एबीवीपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। इस पर कॉमर्स कॉलेज के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के विरोध पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें वहां से हटा दिया। इसके कुछ देर बाद ही वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत भी कॉमर्स कॉलेज के बाहर पहुंची। वे एनएएयूआई प्रत्याशी देव सोनी के समर्थन में स्टूडेंन्ट्स से वोट देने की अपील कर रही थी। विधायक को देखकर युवा मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष रह चुके सन्नी पोखरना मौके पर आ गए और विरोध जताने लगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.