जयपुर. महारानी कॉलेज छात्रसंघ चुनावों में अपेक्स पदों पर वोटिंग काउंटिंग शुक्रवार सुबह कॉलेज परिसर में शुरू हुई। मतपेटियों में एक-एक कर बैलेट पेपर निकाल उनकी काउंटिंग शुरू की गई। अध्यक्ष पद पर मानसी, उपाध्यक्ष पर पर कपिशा और महासचिव पर पर ज्योति राठौड़ ने जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव पद पर महारानी कॉलेज में एक ही नामांकन होने के कारण शहनाज बानो निर्विरोध चुनी गई हैं। महारानी कॉलेज में दोपहर करीब 12:15 बजे अपेक्स पदों पर जीते प्रत्याशियों को रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट में जीतने वाले कैंडिडेट के चेहरे पर मुस्कान के साथ एक अलग ही खुशी और चमक दिखाई दी। वहीं, हारने वाले कैंडिडेट अपने आंसू नहीं रोक पाए। अपनी हार पर बुरी तरह से रोते नजर आए। उनके साथ मौके पर रहे एजेंट उन्हें दिलासा देकर शांत कराने में लगे थे। महारानी कॉलेज में मतगणना के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। मतगणना के दौरान कॉलेज परिसर और बाहर जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनातगी है। कॉलेज परिसर में उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के अलावा किसी अन्य को अंदर नहीं जाने दिया। एजेंटों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतपेटियों की सील को खोला गया। मतगणना के दौरान प्रशासन की ओर से काउंटिंग की वीडियोग्राफी करवाई। मतगणना के बाद जीते हुए प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद शपथ दिलाई जाएगी। महारानी कॉलेज में अपेक्स पद के लिए 34.19 प्रतिशत मतदान हुआ था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.