जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्मल चौधरी ने अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत हासिल की है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में 1 बजे के बाद शुरू हुई काउंटिंग में सीधा मुकाबला त्रिकोणीय में बदल गया था। लेकिन निर्मल ने 1350 से ज्यादा वोटों से लीड बना ली थी। जब बंडलों की काउंटिंग की गई तो निर्मल काफी आगे निकल गए। वहीं दूसरे नंबर पर निहारिका जोरवाल रहीं। निर्मल चौधरी ने 4043, निहारिका जोरवाल ने 2578, रितु बराला ने 2010, नरेन्द्र यादव ने 988 वोट हासिल किए। उधर महाराजा में संदीप गुर्जर और कॉमर्स कॉलेज में आदित्य शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी 5 इयर लॉ में अभय चौधरी अध्यक्ष जीते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्मल चौधरी और निहारिका जोरवाल में जोरदार टक्कर बताई जा रही है। कॉमर्स कॉलेज के अंदर बंडलों की काउंटिंग जारी है। यूनिवर्सिटी PRO का कहना है कि सारे प्रत्याशियों को उनके इनवेलिड वोट्स दिखा दिए गए हैं। कुछ ही देर में रिजल्ट बता दिया जायेगा। इस बीच यूनिवर्सिटी के सामने गांधी नगर थाने के पास भारी संख्या में निहारिका समर्थक मौजूद हैं। वहीं समर्थकों को रोकने के लिए बैरिकेड और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राजस्थान कॉलेज से लक्ष्यराज चुण्डावत अध्यक्ष पद पद चुने गए हैं। वहीं राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष, राहुल कुमार मीणा- जनरल सेकेटरी, संयुक्त सचिव पर रोहित चौधरी ने जीत दर्ज की है। इधर महारानी कॉलेज से मानसी अध्यक्ष जीती हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कपिसा, महासचिव पद पर ज्योति राठौड़ और संयुक्त सचिव पद पर शहनाज बानो विजेता घोषित की गई हैं। हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर सोमू आनंद, उपाध्यक्ष पद पर सारा इस्माईल, महासचिव पद पर प्रीती बारहट, संयुक्त सचिव पद पर नेहा शर्मा ने जीत दर्ज की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.