भोपाल. मध्यप्रदेश में करीब तीन सप्ताह से हो रही बारिश का दौर अब लगभग खत्म हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। भोपाल में भी शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद रिमझिम हुई। इसके अलावा रीवा, सागर और जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि तेज बारिश का दौर अब खत्म हो गया है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में अब ज्यादा बारिश नहीं है। महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड को छोड़कर अन्य इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी की ही संभावना है। इसके अलावा अन्य इलाकों में ज्यादा पानी गिरने की उम्मीद नहीं है। आने वाले तीन से चार दिन तक अब धूप और उमस सताएगी। अब तक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश के कई इलाकों में झमाझम हो रही थी। इसमें मुख्य रूप से ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर और बैतूल जैसे इलाकों में जमकर बारिश हुई। वर्तमान में कोई सिस्टम नहीं है। ऐसे में तेज बारिश का दौर खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश से सटे इलाकों में ही बारिश हो रही है। वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि अभी मजबूत सिस्टम नहीं है। तीन से चार दिन तक ज्यादा पानी नहीं गिरेगा। मौसम में नमी बनी हुई है। ऐसे में लोकल सिस्टम ही थोड़ी बहुत बारिश करा रहा है। दिन में धूप और उमस के कारण दोपहर बाद कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। आज उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, दमोह और निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.