भोपाल. भोपाल में बी.फार्मा में एडमिशन का रजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट के सुसाइड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उसके सुसाइड के तरीके को सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे। सुसाइड से पहले उसने दोनों हाथों को छिली हुई तार से बांधे। इसके बाद प्लग में तार को लगाकर झाड़ू से स्वीच चालू कर दिया। करंट लगने में उसकी मौत हो गई। उसके परिवार वालों ने बताया कि उसका कॉलेज में एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन हो चुका था। सोमवार को एडमिशन होना था। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस उसके मोबाइल फोन की जांच कर रही है। वह परिवार का एकलौता बेटा था। रविवार को उसका पीएम हुआ। रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि बिलकिसगंज, सीहोर का रहने वाला कुलदीप वर्मा पिता गजराज सिंह (20) इसी साल बीएससी की पढ़ाई पूरी कर वीएनएस कॉलेज में बी.फार्मा के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वह कृष्णा कॉलोनी नीलबड़ में रहता था। शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुलदीप कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। मौके पर पहुंचे रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने गेट तोड़कर अंदर पहुंचे। कुलदीप जमीन पर मृत मिला। उसके दोनों हाथ में तार बंधे हुए थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुलदीप ने हाथ में तार बांधकर उसे बिजली के प्लग से लगा दिया। इसके बाद झाड़ू से स्वीच चालू कर दिया। करंट से उसकी मौत हो गई। हालांकि छटपटाहट से प्लग से तार निकल गई थी। छात्र के पिता गांव में खेती करते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.