जयपुर. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- राजस्थान में हमारी पिछली बीजेपी सरकार ने जनहित में कई अच्छे काम किए। जो पार्टी अच्छा काम करे, उसे दोबारा मौका मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह रविवार को जयपुर में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में बोल रही थीं। राजे ने कहा, 'हमें दोबारा मौका मिलता तो अधूरे काम पूरे होते और प्रदेश विकास की दृष्टि से बहुत आगे होता। आज पिछड़ रहा है। जिन लोगों ने प्रदेश को विकास में पीछे धकेला है, उन्हें अब मौका नहीं दें। जब वो चुनाव में आपके बीच आएंगे, तो उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।' नीचे दिए गए पोल में हिस्सा लेकर आप अपनी राय दे सकते हैं, फिर आगे पढ़िए- अलग-अलग मुद्दों पर पूर्व सीएम ने क्या कहा? कभी एक पार्टी को जिताते हैं, कभी दूसरी को, इसलिए दोनों को काम करने की जरूरत नहीं
'मैं कभी-कभी देखती हूं कि जो आदत लोगों ने डाली है, कभी एक पार्टी को जिताते हैं, कभी दूसरी पार्टी को जिताते हैं। सबको मालूम हो गया है कि आज ये पार्टी जीतेगी, अगली बार वो पार्टी जीतेगी। तो क्या हो गया? इसको भी काम करने की जरूरत नहीं है, उसको भी काम करने की जरूरत नहीं है। तो नुकसान किसका है? इसलिए जरूरी है, जो अच्छा काम करता है उसको प्रोत्साहित करो और जो गलत काम करता है, उसको हटाओ। ये जरूरी है कि हम लोग प्रगति करें और अच्छे काम करें। आजादी के 75 साल बाद आज भी पानी-बिजली-सड़क नहीं है। वो ही राग अलाप रहे हैं। हमारे बच्चों का आगे जाकर क्या होगा? कैसे नौकरियां मिलेंगी?, कैसे पढ़ेंगे, कैसे आगे बढ़ेंगे? इसलिए इन सब चीजों को हमें रोकने की जरूरत है। याद रखने की जरूरत है कि जो पार्टियां काम करती हैं, उनका साथ देना जरूरी है। ताकि जो काम अधूरा रह गया है, वो आगे बढ़े।' 'आज सत्ता में बैठे लोग कुर्सी की चिंता में जनता की चिंता भूल गए हैं। प्रदेश अराजकता के दौर से गुज़र रहा है। यहां न कोई सुनने वाला, न कोई देखने वाला और न कोई जनता की पीड़ा को समझने वाला है। जिस प्रदेश को पिछली बीजेपी सरकार विकास की राह पर लाई थी। उसे अब कोई तरक्की की राह पर ले जाने वाला नहीं है। जो प्रदेश हमारे वक्त में शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क, बिजली और जल संरक्षण में देश में आगे था, वो आज अपराध, महिला उत्पीड़न, दलित अत्याचार, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिक उन्माद में पहले नंबर पर है।'
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.