भोपाल. जो लोग गरीबों से रुपए मांगें, उन्हें सरकारी नौकरी में रहने का कोई हक नहीं है। ऐसे कर्मचारियों की तत्काल सेवा समाप्त करें। हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है। मेरे पास कई शिकायतें आई हैं...। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले की समीक्षा बैठक में जमकर उखड़े। सीएम ने जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार, खराब सड़कों, शहरी आवास योजना को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने - अधिकारियों से काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। नल जल योजना के क्रियान्वयन का सही जवाब नहीं देने पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को फटकार भी लगाई। सीएम ने कहा मुझे सीधा बताओ, जुलाई तक कितना होना था, और कितना काम हुआ है। यह नहीं चलेगा। सीएम ने शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल से कहा - आप गांवों में जाकर स्थितियों को देखें। कुछ हितग्राहियों से बातचीत करके आएं, ताकि हमें पता चले कि कोई हितग्राहियों से पैसे तो नहीं मांग रहा है। सीएम ने अधिकारियों से कहा - मैं आपके काम से पूरी तरह से असंतुष्ट हूं। शहडोल की पूरी रिपोर्ट शाम तक दीजिए, जो काम पूरे हुए हैं। उनका लोकार्पण प्रभारी मंत्री, विधायकों से कराएं। हम करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं, योजनाओं का लाभ लोगों को मिले यह देखें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.