रायपुर. रायपुर में एडवेंचर करना टीनएजर्स के एक ग्रुप को भारी पड़ गया। खारून नदी के किनारे संडे को मस्ती करने गए 6 नाबालिगाें में से 1 की मौत की खबर है। सभी दोस्त यहां नहाने लगे और कब गहराई में चले गए पता ही नहीं चला। दो दोस्त डूब गए इसमें से 12 लगभग घंटे बाद आज एक की लाश मिली है दूसरे का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। मुजगहन थाने की पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ खारून नदी के किनारे डूबे नाबालिक की तलाश कर रही है। जो 2 बच्चे रविवार को नदी में डूब गए थे उसमें बोरियाखुर्द इलाके का रहने वाला 16 साल का कृष पांडे है कृष का शव सोमवार की सुबह बरामद किया गया है। इसका साथी संतोषी नगर का रहने वाला 17 साल का कुणाल नगरची अब तक लापता है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृष और कुणाल तैरने की कोशिश करते हुए आगे बढ़ गए और लहरों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जब दोनों नजर नहीं आए तो उन बाकी साथी चीखने चिल्लाने लगे। आसपास मौजूद युवकों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची । नदी का यह हिस्सा आगे जाकर महादेव घाट में मिलता है। डीडी नगर थाने की टीम को भी अलर्ट किया गया । दोनों ही जगहों पर डूबे हुए बच्चों की तलाश जारी थी। सोमवार की सुबह 16 साल के कृष पांडे का शव बहता हुआ महादेव घाट के पास दिखा । पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला। इसके साथ ही डूबे कुणाल का अब तक कोई अता पता नहीं है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.