सीकर. सीकर में रविवार शाम रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। रोडवेज बस गाड़ी को करीब 70 फीट तक अपने साथ घसीटकर ले गई। बस में सवार करीब 12 से ज्यादा सवारियां भी घायल हो गई। घटना की सूचना पर एएसपी रामचंद्र मूंड भी मौके पर पहुंचे। शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसा सीकर के गोकुलपुरा तिराहे के पास हुआ। जयपुर से सीकर की तरफ सरदाशहर डिपो की बस आ रही थी। इस दौरान सीकर से जयपुर की तरफ जा रही कार को बस ने टक्कर मार दी। बस कार को गाड़ी को करीब 70 फीट तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई। आस-पास के लोगों ने कार सवार दोनों गंभीर घायलों को सीकर के एसके हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना में कार सवार विष्णु पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा निवासी जयपुर और प्रियांशु की मौत हो गई। इस घटना में मंगल, भारती,सीमा, विनीता.लक्ष्मीदेवी,दीपक,मंजू,मनीषा,विमला,रामसहाय,नेहा और गोपाल समेत कुछ अन्य सवारियां घायल हो गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.