जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। एक सप्ताह तक राज्य में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। राज्य के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिन में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। लोगों को गर्मी के तेवर फिर झेलने पड़ सकते हैं। राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 49% ज्यादा बरसात हो चुकी है, जो साल 2019 के बाद सर्वाधिक है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली वेस्टर्न विंड धीरे-धीरे एक्टिव हो रही है। वातावरण में नमी धीरे-धीरे कम हो रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी अब कोई नया साइक्लोनिक सिस्टम नहीं बन रहा। इन परिस्थिति के कारण राज्य में अगले 7 दिन तक तेज बरसात होने के कोई आसार नहीं है। उन्होंने बताया कि मौसम शुष्क रहने से वेस्टर्न राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिन में दिन का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी बढ़ेगी। हालांकि इस बीच कहीं-कहीं हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक ने बताया कि 30 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग (कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां) में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभाावना है। बूंदाबांदी का दौर एक-दो दिन तक जारी रह सकता है, जिससे यहां मौसम शुष्क हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसम की परिस्थितियां किसानों के लिए अनुकूल है। मौसस विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में जिस तरह से वेस्टर्न विंड आ रही है, उससे अनुमान है कि अगले 2-3 दिन में राज्य के पश्चिमी हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो दिन का सबसे अधिक तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर जिले का दर्ज हुआ है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.