हिसार. भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड की केस हिस्ट्री तैयार हो गई है। इसमें गोवा पुलिस ने सोनाली के मर्डर की कहानी बयां की है। इस रिपोर्ट के अनुसार सोनाली को उनके PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर ने ही ड्रग्स दी और मारा। सुधीर ने ही ड्रग्स खरीदी थी और पानी में मिलाकर बोतल से सोनाली को पिलाई थी। गोवा पुलिस के अनुसार, सुधीर सांगवान से पूछताछ में पता चला है कि सोनाली को जो ड्रग दी गई, वह मेथैमफेटामाइन यानी MD है। रिपोर्ट में सोनाली के गोवा पहुंचने, कर्लीज रेस्टोरेंट में ड्रग्स मिलने, सोनाली को ड्रग्स देने, उसे मारने, हत्याकांड से जुड़े सबूत, गवाहों के बयान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आदि जानकारियां मौजूद हैं। अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने यह रिपोर्ट बनाई है। वहीं अगर केस CBI को सौंपा जाएगा तो यही केस हिस्ट्री अधिकारियों को सौंपी जाएगी। केस CBI को सौंपने की तैयारी चल रही है। इस मुद्दे पर गोवा पुलिस और CM प्रमोद सावंत के बीच बातचीत चल रही है। 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है। सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, इन दोनों और अन्य 3 के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांचों के नाम हैं- सोनाली फोगाट का PA सुधीर सांगवान, उसका साथी सुखविंदर, रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर। सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को साजिश रचकर मारा। दत्ता प्रसाद ने सुधीर को 12 हजार रुपए में ड्रग्स उपलब्ध कराई। एडविन ने अपने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया। रमा मांड्रेकर नशा तस्कर है, जिससे दत्ता प्रसाद ने ड्रग्स लेकर सुधीर को दी थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.