अजमेर. अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से नकली सोने की ईंट के दो टुकड़े व 600 मिलीग्राम सोने का टुकड़ा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस द्वारा आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि नकली सोने की ईंट बेचने के मामले में बुधवार को कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल निवासी नासिर खां ( 58 ) पुत्र मंसूर, ईसराफिल शाह ( 40 ) पुत्र राजूदिन शहीद अजमेर निवासी शेख राजू ( 30 ) पुत्र शेख कासीद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से नकली सोने की ईंट के दो टुकड़े और 600 मिलीग्राम का सोने का टुकड़ा बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों के संबंध में पुलिस द्वारा आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहे हैं। थाना प्रभारी सांवरिया ने बताया कि हरीभाऊ उपाध्याय नगर निवासी हस्तीमल पुत्र परसाराम ने 29 अगस्त 2022 को थाने पर शिकायत देकर बताया कि 24 अगस्त 2022 को वह रिजनल चौराहा के पास दुकान पर चाय पी रहा था, तभी तीन लोग आए और किराए के मकान की बात कहने लगे। इसके लिए वे उसके नम्बर ले गए। शाम को मकान दिलाने की बात कही और बताया कि उनको पैसे की आवश्यकता है। उनके पास एक सोने की ईंट है और वे उसे बेचना चाहते हैं। जो मजदूरी करते समय खुदाई के दौरान मिली थी। उन्होंने एक सेम्पल दिया और उसे चेक किया तो उसमें 82 प्रतिशत सोना पाया। इस पर 250 ग्राम सोने के लिए पांच लाख में सोदा तय हुआ। इसके बाद रीजन कॉलेज के पास ईंट लेकर आए और पैसे मांगे। इस पर जब चेक करने के लिए बोला तो मना कर दिया। एक दूसरे को इजरायल, नासीर और राजू नाम से बुला रहे थे। उन्होंने दस हजार पूर्व में ही लिए थे। शक है कि नकली सोना बेच कर धोखाधड़ी कर रहे, अत: कार्रवाई की जाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.