Download App Now Register Now

जयपुर के कर्बला में जुटेंगे देशभर के इस्लामी विद्वान , कौमी एकजुटता का देंगे संदेश

जयपुर. ज्वाइंट एक्शन फोरम राजस्थान की ओर से जयपुर के करबला मैदान में 12 जून को शाम 6:00 बजे राष्ट्रीय अमन इंसाफ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में इस्लामी विद्वान शामिल होंगे । इस अधिवेशन से देश भर में शांति संदेश देंगे । फोरम के कन्वीनर हाफिज मंजूर अली खान एवं  ज्वाइंट कन्वीनर मुफ्ती अखलाकुर्रहमान कासमी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अधिवेशन की अध्यक्षता मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी करेंगे । मुख्य अतिथि बरेली शरीफ के तौकीर रजा खान होंगे | विशिष्ट अतिथि मुफ्ती आजम राजस्थान मोहम्मद जाकिर नोमानी , शाही इमाम लुधियाना पंजाब के मौलाना मोहम्मद उस्मान , बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार काले साहब तथा पॉपुलर फ्रंट के जनरल सेक्रेटरी अनीस अहमद , संयुक्त किसान मोर्चा व जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील , शिया आलिम मौलाना सैयद मोहम्मद सादिक हुसैनी तथा जमीयत अहले हदीस के अमीर मौलाना असगर अली इमाम मेहदी होंगे । वहीं अधिवेशन में पूर्व सांसद ओबेदुल्ला खान आजमी , बिहार , उड़ीसा और झारखंड के अमीर शरियत मौलाना अहमद अली कैंसल रहमान , दलित चिंतक एवं डॉ बी आर अंबेडकर के सो डॉक्टर राजरत्न अंबेडकर , अजमेर दरगाह के सैयद सरवर चिश्ती , कोलकाता के शाही इमान मौलाना मोहम्मद शफीक , जयपुर के मौलाना मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही , मौलाना नसीमुद्दीन कासमी , मुंबई के मौलाना सैयद जहीर अब्बास रिजवी , लखनऊ के मौलाना तौहीद आलम , मौलाना महमूद दरियाबादी , एडवोकेट तस्नीम , कोलकाता के मौलाना नूर आलम कासमी , गोवा के अनीस अहमद , हैदराबाद के डॉ . आसमा जोहरा , पुणे के एसएम मुशरिफ आईजी, टोंक के मौलाना मुफ्ती आदिल खान नदवी , शहर काजी कोटा मौलाना काळी जुबेर अहमद नदवी , देवबंद के मुफ्ती मेहदी हसन एनी कासमी , कोलकाता के मौलाना जियाउद्दीन , इमरान हसन , जमशेदपुर के काशिफ रजा सिद्दीकी , असम के अमीनुल इस्लाम , लखनऊ के जर्नलिस्ट मोहम्मद सईद अल हाशमी , लखनऊ के मोहम्मद इरफान , मुंबई के मुफ्ती मोहम्मद खालिद कासमी , औरंगाबाद के मौलाना अब्दुल मजीद , सूरत गुजरात के मुफ्ती हुजैफा , लखनऊ के मौलाना सुजूद , मौलाना अबुल कलाम आजाद फाउंडेशन के चेयरमैन हबीब खान गारनेट , जयपुर से समाजसेवी एवं स्टार जेम्स के डायरेक्टर सुरूर अहमद इत्यादि अतिथि के रूप में शामिल होंगे । उल्लेखनीय है कि कांफ्रेंस कि कामयाबी को लेकर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सभाए , मुलाकाते व दीगर कार्यक्रम प्रति दिन आयोजित किए जा रहे हैं । 

महिलाएं भी होंगी शामिल 
वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों के इस्लामी विद्वान भी विशेष आमंत्रित होंगे । कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी । जिनकी व्यवस्था अलग से की जाएगी । कॉन्फ्रेंस में इस्लामी उसूलों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

बनेगी सकारात्मक रणनीति 

फोरम के कन्वीनर हाफिज मंजूर अली खान के अनुसार कार्यक्रम में नफरत के मौजूदा माहोल को बदलने एवं भविष्य की सकारात्मक रणनीति को जाग्रत किया जाएगा । इस बीच हाफिज़ मंजूर ने सभी समाज के लोगों से सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है ताकि सांप्रदायिक शक्तियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके । वहीं मुफ्ती अखलाकुर्रहमान कासमी ने भी देश से सांप्रदायिकता के खात्मे का लोगों से आह्वान करते देश व समाज हित में कार्य करने पर विशेष बल दिया |

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |