बॉक्सऑफिस पर टॉलीवुड एक बार फिर बॉलीवुड पर भारी पड़ा है। पहले दिन PS-1 कमाई के मामले में विक्रम वेधा से काफी आगे निकल गई है। इसने वर्ल्डवाइड 80 करोड़ का कलेक्शन किया है। किसी तमिल फिल्म को मिली ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। जितना विक्रम वेधा का फर्स्ट डे कलेक्शन रहा उससे दोगुनी कमाई PS-1 ने केवल तमिलनाडु में कर ली है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा फर्स्ट डे इंडिया में करीब 11. 50 करोड़ कमा पाई है। दक्षिण राज्यों पोन्नियन सेल्वन 1 का दमदार क्रेज देखने को मिला है। ओपनिंग डे पर केवल फिल्म ने केवल तमिलनाडु में 26.85 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके अलावा कर्नाटक में 5 से 6 करोड़, केरल में 3 करोड़, तेलुगु भाषा में फिल्म ने 5.5 करोड़ और हिंदी भाषा में फिल्म ने 1.75 करोड़ का बिजनेस किया है। इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन 40 से 45 करोड़ है। इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया में पोन्नियन सेल्वन 1 में 2.2 करोड़, यूएस और कनाडा में फिल्म ने 16.5 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80 करोड़ रहा है। उम्मीद की जा रही हैं कि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर आने वाले दिनों कई रिकॉर्ड बनाने वाली है। हिंदी भाषी बेल्ट में पोन्नियन सेल्वन 1 का ज्यादा क्रेज नहीं देखने को मिला। ओपनिंग डे के दिन पोन्नियन सेल्वन 1 हिंदी भाषा में केवल 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई। वहीं, हिंदी बेल्ट में विक्रम वेधा में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की एक्टिंग ने इम्प्रेस किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 11.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। पॉजिटिव रिव्यूज के बाद भी फिल्म की ओपनिंग डे स्लो रही है। गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में फिल्म का कलेक्शन रणबीर कपूर की शमशेरा से भी कम रहा। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो वीकेंड पर आंकड़ों में सुधार हो सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.