कानपुर: शहर के समीप घाटमपुर में शनिवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली के बेकाबू होने पर 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिस समय हादसा हुआ था, उस समय जिस तरह से शव निकाले जा रहे थे, उसे देखते हुए ग्रामीणों ने दावा किया था कि ट्रैक्टर चालक राजू और उसके बेटे अभि की मौत हो गई. हालांकि, जब एडीजी जोन भानु भास्कर के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि राजू मौके से अपने बेटे को लेकर फरार हो गया था. वहीं, जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके मुंह से शराब की भयंकर बदबू आ रही थी. अब एडीजी जोन के निर्देश पर साढ़ थाना प्रभारी आनंद पांडेय व पीआरवी के चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में कई अन्य अफसरों पर गाज गिर सकती है. ट्रैक्टर चालक राजू ने गांव के प्रह्लाद से 1000 रुपये में ट्रैक्टर किराए पर लिया था. वहीं, 1500 रुपये डीजल के लिए दिए गए थे. जब हादसा हुआ तो ट्रैक्टर ट्रॉली भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि राजू ने खुद शराब पी और कई अन्य रिश्तेदारों को शराब पिलाई. इस वजह से हादसा हुआ.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.