चंडीगढ़. हरियाणा में पंचायत चुनाव की आहट शुरू होते ही सियासतदान चौकन्ने हो गए हैं। BJP कमेटी के जरिए पूरे चुनाव को साधने की कोशिश में है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में यात्रा के जरिए जन समर्थन हासिल करने की योजना बना चुकी है। कांग्रेस से पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने दूसरे दलों में सेंधमारी की तैयारी कर ली है। जननायक जनता पार्टी (JJP) के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं से मिलकर हरियाणा में पैठ बनाने में जुट गए हैं। उनकी मंशा राजनीतिक मैदान में अकेले दम पर आगे बढ़ने की की है। पंचायत चुनाव को देखते हुए BJP ने 9 मेंबरी कमेटी बना ली है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर को चेयरमैन बनाया गया है। CM मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस पर मंथन कर रहे हैं। साथ ही दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को खुद ही पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं। हाल ही में पार्टी ने पंचकूला में एक कार्यक्रम के दौरान हुड्डा के करीबी देवेंद्र चावला सहित 12 बड़े नेताओं को BJP की सदस्यता दिलाई। आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए हरियाणा में होने जा रहे पंचायत चुनाव को विधानसभा से पहले का सेमीफाइनल मैच मान कर चल रही है। पंचायत चुनाव में पार्टी की पूरी धमक रहे, इसको लेकर राज्यव्यापी यात्रा शुरू कर रही है। AAP की यह 'किसान-मजदूर गांव जोड़ो यात्रा' 2 अक्टूबर से शुरू होगी। जो सांपला में चौधरी छोटूराम स्मारक पर 9 अक्टूबर को समाप्त होगी। दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया भी इस यात्रा में पहुंचेगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.