नई दिल्ली. दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में शनिवार रात एक व्यक्ति की सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुंदर नगरी निवासी मनीष के रूप में हुई है। पुलिस ने शक के आधार पर आलम, बिलाल और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। हत्या की वजह एक केस बताया जा रहा है, जिसको लेकर पहले भी मनीष को धमकाया जा चुका था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गली में कुछ लोग आते हैं, दूसरी तरफ से मनीष आ रहा है। यह लोग अचानक मनीष को पकड़ लेते हैं और उसे थप्पड़ मारने लगते हैं। इसके बाद उस पर लगातार चाकू से वार करते हैं। इस दौरान बाइक और कुर्सी पर बैठे दो लोग पूरा वाकया देख रहे हैं, लेकिन कोई मनीष को बचाने के लिए आगे नहीं आता है। कुछ लोग पास से भी गुजरे, लेकिन बस देखते रहे किसी ने दखल नहीं दिया। एक साल पहले मनीष का फोन छीन लिया गया था। कासिम और मोहसिन नाम के युवकों ने गले और पेट में चाकू मारकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। कासिम और मोहसिन के परिवार वाले लगातार मनीष पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। मनीष को शनिवार को इस केस में पेश होना था। कासिम-मोहसिन की फैमिली ने कहा था कि अगर केस वापस नहीं लिया तो वो मनीष की हत्या कर देंगे। लेकिन, मनीष कोर्ट में पेश हुआ और अपने बयान दर्ज कराए। इसके 3 दिन बाद घर के सामने ही उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.