श्रीनगर. 23 साल का यासिर अहमद जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी है। पुलिस को यासिर की एक डायरी मिली है। इसमें इस बात के सबूत मिल रहे हैं कि डिप्रेशन में था। एक जगह उसने लिखा है कि उसकी जिंदगी में प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 100% और फेक स्माइल 100% है। डिप्रेशन की वजह से वह मौत के बारे में सोचता रहता था। पुलिस के मुताबिक, यासिर रामबन का रहने वाला था। अफसर के घर पर वो पिछले 6 महीनों से काम कर रहा था। उसकी डायरी में नोट्स लिखे हैं। ये एकसाथ नहीं हैं। अलग-अलग पन्नों पर लिखे गए हैं। प्यारी मौत, मेरी जिंदगी में आ जाओ। मुझे माफ कर देना। मेरा दिन खराब है, हफ्ता, महीना, साल, जिंदगी सब खराब है।
डायरी में एक हिंदी सॉन्ग भी है। इसका टाइटल है- भुला देना मुझे। दूसरे पन्ने पर शॉर्ट नोट्स हैं। इनमें लिखा है। मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। मेरी जिंदगी में सिर्फ मातम है।
एक पन्ने पर फोन की बैटरी बनाई गई है। इस पर लिखा है- माई लाइफ 1%, मेरी जिंदगी में प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 100% और फेक स्माइल 100% है। मैं जैसी लाइफ जी रहा हूं, मुझे उस से कोई प्रॉब्लम नहीं है। प्रॉब्लम इस बात से है कि आगे हमारा क्या होगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.