श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश में सब कुछ सामान्य होने का दावा कर रहे हैं लेकिन उन्हें एक दौरे पर जाने से रोक दिया गया. हालांकि पुलिस ने उनके आरोपों का खंडन किया है. मुफ्ती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि एक ओर तो गृहमंत्री राज्य में सब कुछ सामान्य होने का दावा करते हैं वहीं दूसरी ओर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री को घर में ही बंद कर दिया गया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गृहमंत्री कश्मीर में सामान्य स्थिति का ढोल पीटते हुए घूम रहे हैं. मैं घर में नजरबंद हूं. मुझे एक कार्यकर्ता की शादी के लिए पट्टन जाना था. अगर एक पूर्व सीएम के मौलिक अधिकारों को इतनी आसानी से छीना जा सकता है, तो आम आदमी की दुर्दशा के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. बता दें, गृह मंत्री अमित शाह इस समय जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और आज वह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.