नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने एक इंटरव्यू में कहा- पिछले हफ्ते मैं अमेरिका गया था। वहां UNGA (संयुक्त राष्ट्र महासभा) में मेरी दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई। इन नेताओं ने इमरान खान के बारे में मुझसे कई बातें कीं। इन लोगों ने इमरान को झूठा, अख्खड़ बताया। उनके मुताबिक, इमरान को लगता है कि वो दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं और पूरी दुनिया उनके पीछे चलती है। इमरान खान एक फर्जी लेटर दिखाकर लोगों को भड़काते रहे हैं। वो कहते हैं कि उनकी सरकार को अमेरिका के इशारे पर गिराया गया और इसमें पाकिस्तानी फौज का हाथ है। शरीफ ने इसका भी जिक्र किया। कहा- इमरान सफेद झूठ बोलते रहे हैं। उन्होंने बिना किसी वजह के पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों को बहुत नुकसान पहुंचाया। मैं जब सरकार में आया तो इसे ठीक करना बड़ा चैलेंज था। शाहबाज ने माना कि पाकिस्तान बहुत मुश्किलों से जूझ रहा है। शरीफ ने कहा- महंगाई आसमान पर है। हमारा मुल्क कर्ज के दलदल में है। फॉरेन रिजर्व खत्म हो चुके हैं और अब बाढ़ का संकट है। इससे 1600 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब चार करोड़ लोग बेघर हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मार्च से ही आरोप लगा रहे हैं कि उनकी सरकार को अमेरिका ने गिराया। खान लगातार एक चिट्ठी का जिक्र कर रहे हैं जो कथित तौर पर अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने सरकार को लिखी थी। डिप्लोमैटिक लैंग्वेज में इस सीक्रेट लेटर को सायफर कहा जाता है। यह दूसरे मुल्क में तैनात एम्बेसेडर अपनी सरकार को लिखता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.