नई दिल्ली: RSS यानी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का स्थापना दिवस है. पूरे देश में RSS से जुड़े लोग स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मना रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम में स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शामिल हुए. उन्होंने स्थापना दिवस और दशहरे के मौके पर देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि शक्ति शान्ति का आधार है और हमें सम्पूर्ण समाज को संगठित करना है. इस दौरान मोतिबाग नानकपुरा में भी RSS से जुड़े लोगों ने पैदल मार्च निकाला. आगे-आगे RSS का झंडा और उसके पीछे सैकड़ों संघ से जुड़े लोग चल रहे थे. साथ ही भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगा रहे थे. यह मार्च पूरे नानकपुरा और मोतिबाग में घुमा, जहां सड़कों के किनारे खड़े होकर महिलाएं एवं पुरुषों ने स्वयंसेवकों पर फूलों की बारिश की और हाथों में फूल देकर लोगों का स्वागत किया. वैसे RSS के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के लगभग सभी छोटे-बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दी है. अक्सर सभी विपक्षी पार्टियां यही आरोप लगती है कि भारतीय जनता पार्टी RSS के इशारे पर ही चलती है
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.