हिसार. हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव की घोषणा के बाद सोनाली फोगाट के परिवार ने बुधवार को धन्यवादी सभा कर शक्ति प्रदर्शन किया। सोनाली के भाई वतन ढाका ने आदमपुर भाजपा वर्करों को धन्यवाद करने के लिए बुलाया। परंतु इस धन्यवादी सभा में सोनाली के परिवार में ही आपस में मतभेद पैदा हो गए। सोनाली की बहन रुकेश ने चुनाव लड़ने की बात कही तो वहीं सोनाली के भाई वतन ढाका ने पार्टी में रहने और पार्टी का साथ देने की बात कही। इस कार्यक्रम में एक समय ऐसा भी आया कि जब परिवार को दूसरे से अलग होकर बातचीत करनी पड़ी। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सोनाली की बहन रुकेश ने कहा कि सबके अलग- अलग मत है। सोनाली की राजनीतिक विरासत मुझे मिली है। उसे आगे कैसे लेकर जाना है, उसे मुझे देखना है। मेरी बहन अंतिम समय तक कहती है कि मुझे इलेक्शन लड़ना है, चाहे किसी भी पार्टी से लड़ना है। अभी तक ऑफर किस पार्टी से है, मैं नहीं बता सकती। मेरा पक्का है मैं चनुाव लडूंगी, मैं सपना पूरा करूंगी। फोगाट परिवार सोनाली का ससुराल है, सभी परिवारों में मतभेद है। कुलदीप बिश्नोई, चौधरी देवीलाल का परिवार देख लीजिए, सबमें मतभेद होते हैं। सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा कि पार्टी जिसे टिकट देगी, वह ही चुनाव लड़ेगा, वो पार्टी के साथ है। रुकेश ने क्यों बयान दिया, उसने पता नहीं मन में क्या सोचा है?। मैं भाजपा के साथ हूं। हम 16 साल से पार्टी के साथ हैं, हमें जो भी मिला है, पार्टी से ही मिला है। कार्यक्रम के दौरान आदमपुर से वर्ष 2009 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता पवन खारिया ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, किसी का नजरिया कुछ ओर है तो मैं भाजपा के साथ हूं। भाई कुलदीप बिश्नोई के साथ हूं। भाई वतन ढाका ने कहा था कि भाजपा साथियों का धन्यवाद करेंगे। इसलिए हम आए। हमारा खून भाजपा के साथ है और जहां पार्टी कहेगी, वहीं गिरेगा। भाजपा नेता पवन खारिया ने कहा कि यह मीटिंग वतन ढाका ने सोनाली समर्थकों का धन्यवाद करने के लिए बुलाया था। लेकिन हमनें स्पष्ट कह दिया कि हम पार्टी के साथ है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा ने कहा कि आदमपुर में जो कार्यक्रम हुआ, वह पार्टी का नहीं था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.