अंबाला. हरियाणा के अंबाला सिटी में जगाधरी गेट पर लगा एक पोस्टर विवादों के घेरे में आ गया है। पोस्टर पर रावण को आतंकी लिखा गया है, जिसके बाद भड़के ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गुस्साए समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करते हुए पोस्टर को फाड़कर रोष प्रकट किया और सिटी थाना परिसर में आरोपी के खिलाफ शिकायत सौंपी। दरअसल, दशहरे पर पुराना सिविल अस्पताल चौक पर शहर के व्यापारी गगन भवानी द्वारा एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें रावण को आतंकी लिखा था। जैसे ही इसकी सूचना ब्राह्मण समुदाय के लोगों को लगी तो भड़क गए। यहां ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने चौक पर नारेबाजी करते हुए पहले पोस्टर फाड़ा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ब्राह्मण नेता अशोक ने कहा कि गगन भवानी ने पोस्टर में चारों वैदों के ज्ञाता रावण को आतंकी लिखा गया है। ब्राह्मण कमजोर नहीं है, लेकिन गगन भवानी धार्मिक भावनाएं भड़काना चाहता है। उन्होंने अंबाला सिटी थाना प्रभारी राम कुमार को शिकायत सौंप आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाज को तोड़ने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गगन भवानी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया तो ब्राह्मण बड़े आंदोलन से चूकेंगे नहीं। सिटी थाना प्रभारी राम कुमार ने कहा कि ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगों ने शिकायत सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि गगन भवानी नाम के व्यक्ति ने अपने पोस्टर पर रावण को आतंकी लिखा है। पुलिस ने पोस्टर को अपने कब्जे में लिया है। आरोपी के खिलाफ जो कार्रवाई बनती है अमल में लाई जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.