जयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर निभाने के बाद ओशियन बेबी परिणीति अब पॉवरफुल एक्शन पैक अवतार में दर्शकों के सामने नजर आएंगी। फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' टर्की में कोविड के दौरान बनी है साथ ही ये परिणीति चोपड़ा की पहली एक्शन फिल्म भी है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में परिणीति जयपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मूवी को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। परिणिति ने बताया कि कोविड के दौरान बनी इस फिल्म को शूट करना बेहद मुश्किल था। एक्शन को लेकर अपने एक्पीरियंस के बारे में परी बताती हैं बॉलीवुड और हॉलीवुड में काफी सारे एक्शन हीरो हीरोइन हैं मैं उनसे किसी भी तरह से कम नहीं दिखना चाहती थी इसीलिए मेहनत भी चार गुना करनी पड़ी। मैं 3 साल से वेट कर रही थी एक एक्शन फिल्म करने का। परिणिति ने बताया कि जब ये फिल्म मिली तो कोरोना की वजह से मुझे ट्रेनिंग के लिए 3 महीने ही मिले। जिसमें मुझे डबल ट्रिपल शिफ्ट के साथ ये ट्रेनिंग करनी पड़ी जो बहुत मुश्किल रहा पर मेरे जुनून ने मुझे यहां तक पहुंचाया। मैंने पूरी ट्रेनिंग एक कमरे में की। पूरी फिल्म के दौरान कोई एक या 2 या 3 दिन ही होंगे जहां मुझे चोट नहीं आई हो। मेरे पूरे पैर और हाथों में इतनी चोट आई थी। फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' का सॉग 'की करिए' भी आज रीलीज हो चुका है जिसे फिल्म के हीरो हार्डी संधू ने गाया। हार्डी बताते हैं फिल्म में कोविड के कारण काफी चैलेंज आए। मैं खुद शूट के टाइम पर इंडिया में फस गया था क्योंकि टर्की जाने की सभी फ्लाइट्स बंद कर दी गई थी। बड़ी मुश्किलों से मैं वहां पहुंच पाया और फिल्म शुरू हुई । हार्डी अपनी लाइफ अपनी जर्नी के बारे में बताते हैं मैंने मेरा करियर क्रिकेट से शुरु किया लेकिन 3 मैच खेलने के बाद ही मेरे एलबो में चोट लगने के कारण मुझे क्रिकेट छोड़ना पड़ा। फिर मैने सिंगिग में अपना करियर बनाया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.