जयपुर. राजस्थान में इंडस्ट्री और राेजगार को बढ़ावा देने के लिए 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट' शुरू हो गई है। इस समिट में दुनिया के करीब 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं। दो दिन तक आयोजित होने वाले इस मेगा बिजनेस इवेंट में शामिल होने के लिए अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, आर्सेलर कंपनी के लक्ष्मीनिवास मित्तल सहित वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल भी पहुंचे हैं। इससे पहले सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इस समिट की शुरुआत की। सरकार का दावा है कि इन्वेस्टमेंट प्रपोजल और MOU धरातल पर उतरेंगे, तो प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। समिट से पहले ही इन्वेस्टर आउटरीच प्रोग्राम के तहत 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल साइन हो चुके हैं। समिट में 12 देशों से प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेने आए हैं। समित को आज अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी और आर्सेलर मित्तल ग्रुप के लक्ष्मीनिवास मित्तल संबोधित करेंगे। समिट में 39 देशों से प्रवासी राजस्थानी ऑनलाइन जुड़ेंगे। अनिल अग्रवाल, सीके बिड़ला, LN मित्तल, एचएम बांगड़, संजीव गोयनका, सलिल सिंघल, अशोक कजारिया समेत करीब 500 से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी इसमें शामिल होंगे। गौतम अडाणी, लक्ष्मी निवास मित्तल JECC के रणथम्भौर हॉल में प्रमुख उद्योगपतियों के सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, बजाज फिनसर्व के एमडी संजीव बजाज, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सीके बिरला, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस श्रीराम, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ डॉ. अनीष शाह, दी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ डॉ प्रवीर सिन्हा, सेंट गोबेन इंडिया के चेयरमैन बी संथानम, वॉल्वो ग्रुप के कमल बाली, ITC के संजीव पुरी का भी संबोधन होगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.