अहमदाबाद. मुंबई से गुजरात जा रही वंदे भारत ट्रेन से भैंसों के टकराने के बाद भैसों के मालिक पर रेलवे सुरक्षा बल ने FIR दर्ज की है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मणिनगर स्टेशन के पास ट्रेन से भैंसों का झुंड टकरा गया था। हादसे के चलते दो भैसों की मौत हो गई थी। भैंसों के झुंड में से तीन-चार भैंसे अचानक ट्रैक पर आ गईं थीं। इनसें से दो भैसें सीधे ट्रेन से टकरा गईं। इससे इंजन का अगला हिस्से की प्लेट टूट गई था, लेकिन ट्रेन में कोई खराबी नहीं आई थी। ट्रैक से भैंसों के शव हटाए जाने के करीब 8 मिनट बाद ट्रेन गांधीनगर की ओर रवाना कर दी गई थी। नई पीढ़ी की इस वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को 30 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। नए अपग्रेड के साथ यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। मोदी ने गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद तक इसमें यात्रा भी की थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.