सागर. सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू हो चुकी है। भर्ती के दूसरे दिन शनिवार को ग्वालियर और निवाड़ी जिले के 6200 से अधिक युवा शामिल होंगे। भर्ती रैली के लिए तैयारियां पूरी हैं। बारिश के कारण मैदान पर कीचड़ व पानी होने से पहले दिन युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद प्रशासन ने नगर निगम की स्वीप मशीन व अन्य तरीकों से मैदान की व्यवस्थाएं सुचारू करा ली हैं। भर्ती के दूसरे दिन रैली में ग्वालियर के 4 हजार 976 और निवाड़ी जिले के 1 हजार 176 कुल 6 हजार 212 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। भर्ती रैली के दौरान शिक्षा विभाग और अन्य विभागों के कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा आधार सत्यापन व मार्कशीट सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। फौज के अधिकारी प्रतिभागियों के कक्षा 10वीं, 12वीं व अन्य दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं। रैली स्थल पर ही ऊंची कूद, लंबी कूद, हाई जंप समेत अन्य गतिविधियां कराई जा रही हैं। समय-सारणी के अनुसार रैली के सभी कार्य किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि रैली स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। जिससे कहीं भी कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। सागर-छतरपुर मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। उन्होंने अस्थाई बस स्टैंड और पार्किंग में भी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.