हैदराबाद. पॉपुलेशन कंट्रोल का मुद्दा रविवार को एक बार फिर चर्चा में आ गया। वजह है ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी का शनिवार को आया एक बयान। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान बेवजह टेंशन में न आएं। उनकी आबादी बढ़ नहीं, घट रही है। ओवैसी का ये बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जवाब था, जिसमें भागवत ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण और धर्म आधारित जनसंख्या असंतुलन ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लंबे समय तक नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इस पर ओवैसी बोले- सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल मुसलमान कर रहे हैं पर भागवत इस पर नहीं बोलेंगे। वे डेटा रखकर बात ही नहीं करते। ओवैसी ने हैदराबाद में शनिवार को एक सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 'कहते हैं कि पॉपुलेशन कंट्रोल करना है। मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही। बेवजह टेंशन में मत आ जाना कि आबादी बढ़ रही है। आबादी गिर रही है हमारी। हर टीवी पर बैठकर बोलते हैं। मुझे टीवी डिबेट में बुलाया तो मैंने कहा था कि मैं मुंह खोल दूंगा तो मत कहना तो समझ में आ गया तो पूछा कि क्या बोलेंगे आप? मैंने कहा कि मैं भाजपा के बड़े लीडरों से शुरुआत करूंगा। उनके पिता ने कितने बेटे-बेटियां पैदा किए। मुसलमानों का टोटल फर्टिलिटी रेट (TFR) गिर रहा है। सबसे ज्यादा मुसलमानों का ही गिरा, किसी और का नहीं। एक बच्चे के बाद दूसरे बच्चे पैदा करने के बीच का जो वक्त होता है उसे स्पेसिंग बोलते हैं। सबसे ज्यादा स्पेसिंग मुसलमान कर रहे हैं। सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल मुसलमान कर रहे हैं। मोहन भागवत इस पर नहीं बोलेंगे। कहां पॉपुलेशन बढ़ रही है मोहन भागवत साहब।'
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.