लखनऊ. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में 8वें दिन भी सुधार नहीं है। रविवार दोपहर उनका 7वां हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसमें बताया गया "मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी क्रिटिकल है। वह लाइफ सेविंग्स ड्रग्स पर हैं। ICU में वेंटिलेटर पर हैं।" डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। वहीं, रविवार को रामदास अठावले और यूपी भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह मेदांता पहुंचे। वहां उन्होंने अखिलेश से मुलाकात कर सपा संरक्षक का हाल जाना। वहीं, वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर गांव निवासी अजय फौजी ने शनिवार से दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है। सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने कहा, "हमारे घर से चौरा माता का प्राचीन मंदिर दो किलोमीटर दूर है। हमने संकल्प लिया है कि जब तक नेताजी स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक रोजाना घर से दंडवत प्रणाम करते हुए चौरा माता मंदिर तक जाऊंगा। लखनऊ में जुमे की नमाज पर नमाजियों ने मुलायम सिंह की स्वास्थ्य के लिए खुसूसी दुआ की। मौलाना सूफियान निजामी ने कहा कि जुमे की नमाज में नेताजी के लिए दुआ मांगी गई है। मुलायम सिंह का देश की तरक्की में बहुत योगदान रहा है। इधर, शहर के हनुमान सेतु मंदिर में सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के लिए बजरंगबाण एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.