जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में पॉलिटिकल खींचतान के बीच पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट 10 अक्टूबर से प्रदेश में चुनावी दौरों की शुरूआत करने में जुटे हैं। पूर्व CM वसुंधरा राजे के गढ़ और विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ के झालरापाटन पहुंचकर पायलट कल चुनावी आगाज करेंगे। सचिन पायलट सोमवार को ट्रेन से कोटा पहुंचेंगे। फिर बाय रोड झालरापाटन पहुंचेंगे। इस दौरान हाड़ौती में कोटा,झालावाड़, झालरापाटन में जगह-जगह पायलट का स्वागत कार्यक्रम भी समर्थकों ने रखा है। सचिन पायलट की माता रमा पायलट 2003 में झालरापाटन सीट पर वसुंधरा राजे से चुनाव हार चुकी हैं। अब 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए चुनावी दौरे की शुरूआत के लिए पायलट ने झालरापाटन को ही चुना है। पायलट के झालरापाटन में चुनावी दौरे को उनके समर्थकों के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है। पायलट सीधे तौर पर वसुंधरा राजे के गढ़ में इसलिए चुनावी तैयारियों के लिए जा रहे हैं, क्योंकि पायलट खेमे के सूत्रों के मुताीबिक कांग्रेस में गहलोत और बीजेपी से वसुंधरा राजे से उन्हें नुकसान है। तय प्रोग्राम के मुताबिक सचिन पायलट सोमवार को दोपहर 1 बजे ट्रेन से कोटा पहुंचेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत, लंच और मुलाकात के बाद पायलट कार से झालावाड़ पहुंचेंगे। झालावाड़ में हाड़ौती सम्भाग के यादव समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वसुंधरा राजे के गढ़ हाड़ौती में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। पिछले दिनों पायलट ने कहा था 2023 में हमें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट करने के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.