करौली. जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत सिमर के मेंदपूरा गांव में सोमवार को दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. यहां मिट्टी की टीला ढहने से मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत हो गई जिनमे तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं शामिल हैं. हादसे में एक अन्य महिला के साथ ही दो बच्चियां भी घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. वहीं, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत सिमर के मेदपुरा गांव की महिलाएं और बालिकाएं दोपहर बाद अपने खेतों की ओर जा रही थीं. तभी कच्चे रास्ते से गुजरने के दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह गया. मलबे में दबन से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई अन्य लोगों के भी मिट्टी में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिमर के मेदपुरा गांव निवासी गोपाल की पत्नी और बच्चे सहित कई अन्य महिलाएं अपने खेतों में काम करने के लिए मिट्टी के टीले से गुजर रही थीं. इस दौरान अचानक से टीला ढय गया जिस कारण रास्ते से गुजरने वाली महिलाएं और बच्चियां मिट्टी में दब गईं. हादसे में उनकी मौत हो गई. मृतकों में गोपाल माली की धर्मपत्नी रामनरी सहित उसकी 3 बेटियों की मौत के साथ ही गांव के राजेश की धर्मपत्नी और एक अन्य महिला केसवंती की भी जान चली हई. वहीं, अन्य लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका है. सूचना पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा है. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मिट्टी में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.