पटना. JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को लगातार झटका लगता जा रहा है. उनके कई करीबी जिन्होंने RCP सिंह के साथ ही JDU का साथ छोड़ दिया था एक-एक कर के अब उनका साथ छोड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उनके बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक अभय कुशवाहा और चंदन सिंह ने उनका साथ छोड़ था जो RCP सिंह के लिए बड़ा झटका माना जा था. इसके बाद अब उनके दो और करीबियों ने भी RCP सिंह को झटका दे दिया है और वापस JDU में शामिल हो गए हैं. दरअसल RCP सिंह को तब बड़ा झटका लगा जब उनके बेहद करीबी माने जाने वाले अनिल सिंह और श्याम पटेल ने भी उनका साथ छोड़ दिया और JDU में फिर से शामिल हो गए. माना जा रहा है कि इन दोनों की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से हुई और उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और फिर से नीतीश कुमार और JDU को मजबूत करने की बात कही तो JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दोनो को अपने कार्यालय में बुलाया. ललन सिंह ने ना सिर्फ उनके साथ फोंटो खिंचवाई बल्कि उन्हें पार्टी के लिए मजबूती से काम करने का निर्देश भी दिया. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि जो भी ऐसे लोग हैं जो किसी कारण वश पार्टी से बाहर चले गए थे अगर फिर से JDU के नीति और सिद्धांतों में विश्वास कर काम करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हम किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखते हैं. हमारे लिए पार्टी सर्वोच्च है और नीतीश कुमार के हाथ को जो भी मजबूत करना चाहता है उनका हम स्वागत करेंगे. ललन सिंह ने कहा कि अभी कई और लोग हैं जो बहुत जल्द JDU का दामन थामेंगे. अनिल सिंह और श्याम पटेल वापस JDU में शामिल होने से बेहद उत्साहित दिखे. दोनों नेताओं ने कहा कि गलती हो गई थी लेकिन वापस गलती सुधारने का मौका पार्टी ने दिया है. अब कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम करेंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.