नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर के साड़ी व्यवसायी की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात में दुकान के कर्मचारी ने ही मुखबिरी की थी. लूट की मकसद से बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मार दी थी. गौरतलब है कि सोमवार रात द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में साड़ी शोरूम के बिजनेसमैन मोहित अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल की जॉइंट टीम ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से लोनी के दो क्रिमिनल शामिल हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन को गोली मारी थी. पुलिस ने इनके पास से हथियार बरामद कर लिया है. वहीं तीसरे शख़्स ने इस पूरे मामले की प्लानिंग की थी और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए लोनी से दोनों क्रिमिनल्स को बुलाया था. लेकिन लूट को अंजाम देने में सफल नहीं होने पर वे मोहित अरोड़ा को गोली मारकर फरार हो गए. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पूरे मामले को सुलझाने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र और जेल विल रिलीज सेल के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह की टीम ने काफी अहम भूमिका निभाई. टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.