ग्वालियर. ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में इंदौर से आगरा जा रही वीडियो कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। घटना सिटी सेंटर स्थित होटल सनबीम के पास बुधवार सुबह की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 10 से 12 यात्रियों को मामूली चोटें लगी हैं। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका इलाज करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। हादसे में कोई भी गंभीर घायल नहीं है। क्रेन की मदद से बस को हटवाया गया है। यात्रियों को दूसरी बस के जरिए आगरा के लिए रवाना किया गया है। प्रदेश के इंदौर शहर से मंगलवार रात 10 बजे एक बस नंबर UP75 AT-5447 का चालक यात्रियों को लेकर आगरा के लिए निकला था। इस वीडियोकोच बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बुधवार सुबह बस ग्वालियर के सिटी सेंटर से होते हुए आगरा के लिए जा रही थी। सुबह-सुबह का समय होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक कम था। बस के चालक ने बस को स्पीड में दौड़ाया, जिस कारण वीडियो कोच बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराते हुए डिवाइडर पर रगड़ते हुए पलट गई। हादसे के समय जब बस पलटी तो सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार नंबर UP80 EF-3308 में टक्कर मारते हुए दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मामले का पता चलते ही सुबह की गश्त में निकली महिला सेल डीएसपी हिना खान, एफआरवी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक मुरारी यादव, हरवीर सिंह और पायलट जितेन्द्र यादव तथा अन्य पाॅइंट मौके पर पहुंचे और तुरंत ही बस में फंसे घायलों को बाहर निकलवा कर एम्बुलेंस व पुलिस वाहन से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए थे, लेकिन सभी को मामूली चोटें ही आई हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.