सीकर. टीचर का ट्रांसफर होने के विरोध में स्टूडेंट्स ने ब्लॉक शिक्षा ऑफिस और तहसील ऑफिस पर नारेबाजी कर विरोध जताया। छात्राओं ने प्रिंसिपल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उनका कहना है कि टीचर के ट्रांसफर का विरोध करने पर उन्हें प्रिंसिपल टीसी काटने की धमकी दे रहे हैं। कुछ छात्राओं ने मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। दरअसल, मामला सीकर के खंडेला इलाके की होद गांव की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का है। हाल ही में शिक्षा विभाग में टीचर्स के तबादले हुए। स्कूल से सोशल साइंस के टीचर अरविंद कुमार का ट्रांसफर सीमारला जागीर गांव की स्कूल में कर दिया गया। टीचर के ट्रांसफर के विरोध में स्टूडेंट से अब तक कई जनप्रतिनिधियों से भी मिल चुकी है। छात्राओं का कहना है कि जब से टीचर अरविंद कुमार के ट्रांसफर का विरोध करना शुरू किया है। तब से प्रिंसिपल मधु उन्हें टीसी काटने की धमकी देती है। वह बोलती है कि टीसी काटने के बाद पूरे राजस्थान में कहीं भी एडमिशन नहीं मिलेगा। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल उनके साथ मारपीट भी करती है। मामले में स्कूल प्रिंसिपल मधु चौधरी का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। वह अपनी स्कूल की छात्राओं के साथ मारपीट क्यों करेगी। कुछ लोगों ने ट्रांसफर को राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। उन्होंने कुछ छात्राओं को बहकावे में लेकर विरोध करवाया है। चौधरी ने कहा कि स्कूल में अन्य छात्राएं भी तो पढ़ रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.