उदयपुर. उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर एक बाइक सवार खड़े ट्रेलर से जाकर भिड़ गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा गोगुंदा टोल नाका से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक होटल के सामने हुआ। ट्रेलर वही खड़ा था। पुलिस ने युवक के शव को गोगुंदा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि पिंडवाड़ा जाने वाली रोड पर टोल नाका गोगुंदा से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक होटल के सामने एक ट्रेलर खड़ा था। बीती रात को गोगुंदा से पिंडवाड़ा की तरफ जाने के दौरान असंतुलित होकर ट्रेलर के पीछे टकरा गई। बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त केसाराम (27) पिता प्रथाराम के रूप में हुई। टोल के नजदीक हादसा होने के बाद भी टोल की एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। टोल संचालक की लापरवाही से हो चुके हैं दर्जनों हादसे गोगुंदा टोल नाके के 500 मीटर के दायरे में टोल संचालक कंपनी की भारी अनियमितता देखने को मिली हैं। बता दे कि टोल संचालक कंपनी द्वारा रात के समय टोल की रोड लाइटें मुख्यत बंद रहती हैं। टोल के दोनो तरफ 500मीटर दायरे में बड़े ट्रेलर बीच सड़क में अस्त व्यस्त खड़े रहते हैं। पिछले 2 वर्षो में 6 मौते भी हो चुकी हैं। अब तक यहां दो दर्जन से ज्यादा छोटे-बडे़ हादसे हो चुके हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.